पी.के. महाविद्यालय
पी.के. महाविद्यालय ‘स्व. परमानन्द राय मेमोरियल ट्रस्ट’ द्वारा संचालित एंव दी.द.उ. गो.वि.वि. गोरखपुर द्वारा सम्बद्ध ग्राम- पटखौली, पोस्ट-फाजिलनगर, जनपद-कुशीनगर सें स्थापित है।
इस महाविद्यालय की कल्पना मा.डा.पी.के.राय पूर्व विधायक सेवरही एंव पूर्व उ.प्र. सरकार एवं माननीया डा. श्रीमती नीला राय शर्मा के मानस पटल में वर्षों से संकल्पित था। अन्ततः यह संकल्पना जन्म भूमि पटखौली धरती पर निजी श्रोतों से वगैर सरकारी गैर सरकारी सहायता से साकार हुई है।
इस महाविद्यालय की स्थापना के पीछे क्षेत्र में सामाजिक शैक्षणिक परिवर्तन का ध्येय है। मूल्यों के विघटन के इस दौर में यह महाविद्यालय ग्रामीणांचल का चतुर्दिक विकास करेगा तथा क्षेत्र के युवकों में शैक्षणिक, बौद्धिक मूल्यपरक एंव उत्तम संस्कारों की शिक्षा प्रदान करेगा।
सांस्कृतिक दृष्टि से यह अंचल समृद्ध है यह महाविद्यालय महावीर स्वामी के निर्वाण स्थल, पावानगर, फाजिलनगर एंव सम्पूर्ण विश्व को बौद्ध धर्म के आलोक से आलोकित करने वाले गौतम बुद्ध के निर्वाण स्थल कुशीनगर के समीप स्थित हैं इन दोनों महापुरूषों के आलोक से आलोकित यह महाविद्यालय अपने को पूर्वांचल में एक आलोक स्तम्भ के रूप में प्रस्तुत करेगा।
इस ग्रामीण अंचल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मूल्यपरकता, वैश्विक स्तर के शोधादि से क्षेत्र एवं छात्रों को परिचित कराना इस संस्थान का उद्देश्य है। इस महाविद्यालय का उद्देश्य संक्रमण के दौर से गुजर रही मानवता को पुनर्जीवित करना है। पी.के.महाविद्यालय की उत्तम शिक्षा व्यवस्था से इस पिछड़े अंचल को एक नई दिशा एंव शिक्षा मिलेगी। ऐसा हमारा प्रयास रहेगा।